बैंक में पैसा जमा करने गई महिला के साथ ठगी

967

रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय:- महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिया निवासी हफीजुन निशा पत्नी कर्मुल्लाह थाना सदर कोतवाली महराजगंज ने कल दिनांक 28 जनवरी 2020 को अपने गांव के बगल में इलाहाबाद बैंक सोहरौना तिवारी में पैसा जमा करने गई थी हफीजुन निशा पढ़ी लिखी ना होने के कारण बगल में खड़े एक लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति का सहारा लिया ,पीड़ित हाफिज निशा ने बताया कि इस आदमी ने स्वयं आगे आकर कहा कि फार्म भरना है क्या और फार्म लेकर भरा और पैसा मांगा जिस पर हमने ₹35000 जो पांच 500 के नोट दिए थे।

Advertisement

देखने के बाद पासबुक में रखकर वापस कर दिया और जब पैसा व पासबुक लेकर बैंक के काउंटर पर गई तो कैशियर ने भीड़ होने के कारण आधा घंटा इंतजार करने को कहा आधा घंटा बीतने के बाद जब पुनः पैसा लेकर काउंटर पर कैशियर के पास गई तो कैशियर ने पूछा कि कितना पैसा जमा करना है तो इस पर मैंने जवाब दिया कि कुल ₹35000 जमा करना है।

इस पर कैशियर ने यह कहते हुए पैसा वापस कर दिया और कहा कि या तो मात्र 22000 ही है इसके बाद मैं रोने लगी तो बैंक के कर्मचारियों ने कहा कल आना और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने लगे जिसमें फार्म भरने वाले ठग का फोटो साफ स्पष्ट दिखाई दे रहा है।