चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर लिया एक्शन

464

चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को बीजेपी की स्टार कैंपेनर लिस्ट से बाहर करने का आदेश जारी किया. हालांकि, दोनों नेता अभी भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद भी प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार कर सकते हैं. अगर प्रत्याशी इन दोनों नेताओं की रैली कराता है तो वह उसके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा. इससे पहले इन दोनों नेताओं की रैली को पार्टी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाता था.