गोरखपुर। एक तरफ पूरा विश्व कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। विश्व के अधिकांश देशों में लॉक डाउन कर दिया गया है।
वहीं कुछ जालसाज लोग इस स्थिति का भी फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। पिछले दिनों गोरखपुर पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थी कि सरकार द्वारा सहायता दी जाने वाली बात कह कर गई लोगों को लोगों के खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं।
उसके बाद गोरखपुर पुलिस ने अलर्ट जारी कर सभी को आगाह किया है कि ऐसे किसी भी फोन कॉल पर यकीन ना करें। किसी के साथ भी अपना खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर तथा यूपीआई पिन आदि शेयर ना करें। किसी भी सरकारी सहायता के लिए फोन पर संपर्क करने की बजाय सरकारी अधिकारी स्वयं आपसे संपर्क करेंगे।