Home न्यूज़ चार नन्हे बच्चों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

चार नन्हे बच्चों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

गोरखपुर। लाकडाउन की वजह से गरीबों को हो रही दिक्कत को समझते हुए चार नन्हे मुन्ने बच्चे अविराज सिंह, आन्या, ऋषिता ,अदिति सामने आए।

उन्होंने अपनी जमा की गई धनराशि ( गुल्लक) महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह को देते हुए कहा कि यह पैसा गरीब/ जरूरतमंदों के सहयोग में लगाया जाए।

हम लोगों ने टीवी पर देखा है कि कुछ लोग बहुत परेशान हैं बच्चों की भावना देख देश के प्रति लगाव देखकर वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई बच्चों ने कुल 4600 की सहयोग राशि महिला थाने को दी।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में अर्चना सिंह ने कहा कि देश मे जो महामारी फैली है उसको रोकने के लिए बच्चे बूढ़े सभी लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे है।

अर्चना सिंह ने कहा कि हमे इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए जब बच्चें इस आपदा को समझ गए है और अपने यथा सामर्थ्य योगदान दे रहे है तो हम लोगों जा कर्तव्य बनता है कि यथा संभव लोगों की मदद किया जाए ।

Exit mobile version