गोरखपुर। कोविड 19 यानी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। इस वजह से सभी स्कूल कॉलेज भी बंद है। लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा एडमिशन और अप्रैल मई जून की तिमाही शुल्क जमा करने की मैसेज पैरेंट्स के फोन पर आने लगे हैं।
ऐसे में सभी अभिभावक इस चिंता में है कि लॉकडाउन के वजह से उनकी रोजी-रोटी बंद है तो फिर वह फीस कहां से जमा करेंगे? गोरखपुर जिला प्रशासन ने उन अभिभावकों को राहत देने की एक पहल की है।
आज गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने एक आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे अप्रैल मई-जून के शुल्क को जमा करने के लिए अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव बनाएं। साथ ही इस महीने के शुल्क को जून के बाद जमा होने वाले शुल्क के साथ समायोजित करने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल अभिभावकों पर शुल्क जमा करने का दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।