Home उत्तर प्रदेश रेप के आरोपी पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली दो महीने...

रेप के आरोपी पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली दो महीने की जमानत

लखनऊ। दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो महीने की अंतरिम जमानत दी है। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला जमानत की याचिका दायर की थी।

पूर्व मंत्री की ओर से लखनऊ बेंच में दी गई जमानत अर्जी में  दलील दी थी कि वे जिस वार्ड में भर्ती हैं, वहां से कोरोना वार्ड की दूरी ज्यादा नहीं है। लिहाजा उनको कोरोना इंफेक्शन का खतरा है। ऐसे में उन्हें बाहर बेहतर इलाज करवाने के लिए जमानत दी जाए।

 हाईकोर्ट ने केजीएमयू से पूछा था कि क्या गायत्री को केजीएमयू में कोरोना इंफेक्शन होने का ख़तरा है? इस पर हाईकोर्ट में केजीएमयू की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा था कि अस्‍पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होता है। इसलिए यहां भर्ती या आने जाने वाले किसी भी मरीज को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। 

Exit mobile version