गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले पत्रकारिता विभाग में आज 2 दिसंबर को पत्रकारिता परिषद का गठन किया गया। इस पत्रकारिता परिषद का गठन 3 वर्षीय बीएजेएमसी और 2 वर्षीय एमएजेएमसी को मिलाकर किया गया।
परिषद में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, एक महासचिव और एक कोषाध्यक्ष के पद का सृजन किया गया।
परिषद में यह तय किया गया कि अध्यक्ष एमए जेएमसी से और 1-1 उपाध्यक्ष दोनों पाठ्यक्रमों से होंगे। कोषाध्यक्ष और महासचिव के पद अनारक्षित होंगे इसके लिए कोई भी अपनी प्रत्याशिता पेश कर सकता है।
पहली बार गठित हुए इस परिषद में दोनों पाठ्यक्रमों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए 4 तथा अन्य 4 पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की।
सभी छात्रों ने वोटिंग के माध्यम से चुनाव किया जिसमें अध्यक्ष पद का चुनाव टाई हो गया, जिसका फैसला टॉस उछाल कर किया गया और आराधना पाठक अध्यक्ष चुनी गईं। इसके अलावा हिमांशु पांडेय उपाध्यक्ष, बलवंत उपाध्यक्ष, रानू यादव कोषाध्यक्ष, आर्यन विश्वकर्मा महासचिव चुने गए।
अब इनके कंधों पर पत्रकारिता परिषद से जुड़े सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और उसे संचालित करने की जिम्मेदारी होगी।