वन माफिया जंगल की हरियाली मिटाने में लगे, विभाग लापरवाह
पनियरा। गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा वन आरक्षित क्षेत्र भेलमपुर (टिकरिया) में वन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर कटान किया जा रहा है। बनो का कटान और यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है।लेकिन विभाग सब कुछ जानकर भी अंजानों की तरह आंख मुंद कर गहरी नींदों में सो रहा है।आंधी रात को वन विभाग की मिली भगत से बड़े पैमाने पर वनों की कटान धडल्ले से जा रही है।आपको बताते कि बड़े अधिकारियों के कार्यवाही के भय से वन विभाग क्षेत्र में इक्का दुक्का लकड़ियों की बरामदगी करके अपनी पीठ थपथपा रहा है।सूत्रों की माने तो इन दिनों बेखौफ़ होकर वन तस्कर अपनी कुल्हाड़ी हरे पेंडो पर चला रहे हैं।वन माफियाओं के मजबूत नेटवर्क के आगे वन विभाग बौना साबित हो रहा है। वनों की हरियाली मिटाने में वन माफिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि लगातार वनों की कटान में इजाफा हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार अपनी कर्तव्यो को समझने में बड़ी कोताही कर रहे हैं।
सूत्रों की माने इसके बदले वन माफियाओं द्वारा विभाग को काफी मोटी रकम अदा की जाती है।इसलिए वन विभाग इन वन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता है।अभी हाल ही वन आरक्षित क्षेत्र भेलमपुर टिकरिया में मोटरसाइकिल पर लदी साखू के लकड़ी का विडियो और फोटो खूब वायरल हुआ।आनन फानन में विभाग ने दो लोगो के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई किया।वनों की अंधाधुंध कटान से पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन माफिया अपनी काली कमाई को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वहीं बांकी रेंज पनियरा के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि भेलमपुर टिकरिया बीट में कटान रोकने के लिए लगातार रातों में गस्त किया जा रहा है।