गुजरात से गोरखपुर आने वाली पहली ट्रेन रवाना, कल रात में पहुंचेगी गोरखपुर
गोरखपुर। गुजरात गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लॉकडाउन में रवाना हो चुकी है। यह ट्रेन में गुजरात में फंसे गोरखपुर और उसके आसपास के करीब 1200 मजदूरों को लेकर आरही है। ये ट्रेन रविवार की रात एक बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लाने की मंजूरी के बाद स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। इन ट्रेनों से आने वाले मजदूरों, श्रमिकों और कामगारों की विधिवत जांच होगी।
जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने पर ही इन्हें पहले 14 दिन परिवार से दूर कवारंटिंग सेंटर में रखा जाएगा। उसके बाद फिर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही इन्हें अपने घर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।