गोरखपुर। तारामंडल में सेल टैक्स आफिस के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम (वैल्यू प्लीज़) में शनिवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई।
शो रूम से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले संचालक को दी।
कंट्रोल रूम में फोन करने पर एसपी सिटी, सीएफओ दमकल की छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
आग के विकराल होने पर शोरूम के ऊपरी मंजिल पर रहने मालिक के परिवार को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया।
ऐसे हुआ हादसा
तारामंडल में सेल टैक्स आफिस के सामने रहने वाले राजेश गुप्ता ने मकान के निचले हिस्से में वैल्यू प्लस नाम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शो खोला है।
ऊपरी हिस्से में राजेश परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात में दीपावली की पूजा करने के बाद शो रूम बंद कर बेटे निखिल के साथ भोजन करने छत पर चले गए।
11 बजे के करीब आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुंआ निकलने की सूचना दी। निखिल ने नीचे आकर शटर खोला तो शो रूम में धुंआ भरा पड़ा था।
कुछ देर बाद आग की लपटे निकलने लगी। शीशा फूटने, एसी व टीवी के धमाके की आवाज आने पर राजेश ने 112 नंबर पर सूचना दी।
सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से शो रूम में आग लगने की बात सामने आयी है, जांच की जा रही है।
राजेश गुप्ता ने आग की चपेट में आने से 90 लाख रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख होने की जानकारी दी है। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।