प्रदेश सरकार में राज्य महिला आयोग की सदस्य रहीं रोली तिवारी ने फेसबुक पेज पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और सपा नेता मनुरोज यादव सहित पांच को नामजद किया है। मामले में एसएसपी से भी शिकायत की गई थी।
मंगलमशिला, दयालबाग निवासी डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने पुलिस से शिकायत में बताया कि पांच जून को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश दिया था। उन्होंने संदेश की सराहना की। जिसके बाद उन्हें मेंशन और टैग करते हुए कुछ लोगों ने अशोभनीय टिप्पणी करना शुरू कर दिया।
मेरे आदरणीय नेता
श्री @yadavakhileshजी
आदरणीया मैडम @dimpleyadavजी
मेरी पार्टी @samajwadipartyका हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे सार्वजनिक रूप से गाली देने वाले अमर्यादित लोगों को #नोटिस भेजकर एवम @IpsBablooKumar @agrapolice का आभार जिन्होंने FIR दर्जकर मेरी न्याय की मुहिम को बल दिया pic.twitter.com/2BeyZTUOFH— Roli Tiwari Mishra सनातनी डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) June 11, 2020
टिप्पणी करने वालों के प्रोफाइल के आगे समाजवादी पार्टी, अखिलेश वादी और यादव लिखा हुआ था। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। इनमें सपा से गोरखपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष के पति मनुरोजन यादव भी शामिल थे। प्रकरण वायरल होने पर मनुरोजन यादव ने अपने कमेंट डिलीट कर दिए।
हालांकि उन्होंने कमेंट के स्क्रीन शॉट ले लिए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं को घटनाक्रम से अवगत कराया। पार्टी स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर शिकायत कर रही हूं।
शिकायत के बाद सपा ने भी मनुरोजन यादव समेत बाकी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
इंस्पेक्टर न्यू आगरा उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमे में गोरखपुर निवासी मनुरोजन यादव, नीरज यादव, उमाशंकर यादव, अमरेश यादव, सिकंदर यादव सिक्कू आजमगढ़ को नामजद किया है। पीड़िता ने कमेंट के स्क्रीन शॉट साक्ष्य के रूप में दिए हैं।