गोरखपुर में छेड़खानी से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, अब जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में छेडख़ानी से त्रस्त युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गगहा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने छेडख़ानी से त्रस्त होकर बीते 22 सितंबर को आत्महत्या की कोशिश की थी।