गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में छेडख़ानी से त्रस्त युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गगहा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने छेडख़ानी से त्रस्त होकर बीते 22 सितंबर को आत्महत्या की कोशिश की थी।
स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवती ने 27 सितंबर को दम तोड़ दिया था।
मंगलवार को दर्ज हुआ मुकदमा
लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाई विक्की, विनय और उनके पिता तूफानी, माता राजमती समेत पांच के खिलाफ मंगलवार को छेडख़ानी, धमकी, साजिश व आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों को हाटा बाजार से गिरफ्तार किया गया।