Home उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक के पद पर पिता-पुत्र को एक साथ मिली नौकरी

सहायक अध्यापक के पद पर पिता-पुत्र को एक साथ मिली नौकरी

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी तहसील के सुन्दरपुर गांव में रहने वाले अरविन्द कुमार की उम्र करीब 46 साल है। 2002 में उनका चयन गांव के ही स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर हुआ था। इसके बाद उनका समायोजन शिक्षक पद पर हुआ तो परिवार में खुशियां दोगुनी हो गईं।

 लेकिन बाद में समायोजन रद्द हो गया और अरविन्द फिर से शिक्षामित्र हो गए। इस बीच अरविन्द का बेटा आयुष वर्मा भी स्नातक में पहुंच गया। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुष ( 24वर्ष)ने शिक्षक पात्रता की परीक्षा पास करने को तैयारी शुरू कर दी।

पिता अरविन्द भी बेटे के साथ इस परीक्षा की तैयारी में जुट गए। अरविन्द बताते हैं कि जब भी वह कहीं पर अटक जाते तो बेटे से सहयोग ले लेते। 2018 में दोनों ने टीईटी परीक्षा पास कर ली।

इसके बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती को आवेदन मांगे गए। इसमें अरविन्द और उनके बेटे आयुष दोनों ने ही आवेदन किया। आयुष का चयन पहले ही प्रयास में हो गया वहीं अरविन्द को शिक्षामित्र का वेटेज भी मिला और उनका भी चयन हो गया।

शुक्रवार को दोनो को एक साथ नियुक्ति पत्र मिले तो चेहरे खिल उठे। अरविन्द ने कहा कि मेहनत व लगन हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। यह दोना पिता-पुत्र शुक्रवार को सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे।

Exit mobile version