Home उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

गोरखपुर
गोरखपुर ग्रामीण अँचलों में दिन शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।अच्छी पैदावार की उम्मीद संजोए किसानों ने इंद्रदेव को धन्यवाद दिया है। आज हुई बारिश से किसानों को क्या फायदा होगा इसको लेकर पूर्व जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने गोरखपर लाइव से बात किया। उन्होंने कहा कि आज की रुक-रुक कर हुई बारिश से किसानों का कोई नुकसान नहीं है। रबी की फसल के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है। बहुत तेज बारिश से किसानों को दलहनी-तिलहनी फसलों को नुकसान हो सकता है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी आलू की खेती जिन किसानों की तैयार नहीं है वे किसान झुलसा रोग से बचाव के लिए मैकोजेब का छिड़काव जरूर कर लें।इससे आलू की उपज भी बेहतर होगी। अंतिम बार जो किसान रबि की फसल में यूरिया व जिंक सल्फेट का छिड़काव नहीं किये हैं वह छिड़काव कर लें।उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक विधि से खेती करने की बात कही।

Exit mobile version