Home गोरखपुर परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ₹500 मांगते हैं गगहा के सेक्रेटरी...

परिवार रजिस्टर की नकल के लिए ₹500 मांगते हैं गगहा के सेक्रेटरी साहब, डीएम से हुई शिकायत

संदीप त्रिपाठी। गगहा ब्लाक के पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पाण्डेय(अन्नू) ने अपने ग्राम सचिव अरुण सिंह पर परिवार रजिस्टर का नकल देने के एवज मे रिस्वत मांगने का आरोप लगाया है।

इस बात की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में भी की है। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यो का भौतिक सत्यापन कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पाण्डेय ने बताया कि हमारी माता सुरेन्द्रा देवी का निधनं दिनांक 21 जून 2018 को हो गया था, जिनका शवदाह प्रमाण पत्र के साथ मिलकर परिवार रजिस्टर में नाम काट कर नकल देने के लिए कई बार ग्राम सचिव से संपर्क किया।

ग्राम सचिव अरुण सिंह हर बार यही कहते रहे कि अगली बार जब ब्लॉक पर आएंगे तो दे देगें, लेकिन दिए नहीं। आरोप है कि 4 अगस्त 20 को ब्लॉक पर अपने आवास पर दो घण्टा बैठाने के बाद उनके द्वारा नकल जारी करने के एवज में 500 रुपए देने की मांग की गई।

पाण्डेय का कहना है कि जब मैंने घूस के तौर पर पैसे देने से मना किया तो उन्होंने कहा कि बिना पैसा दिए नकल नहीं दूगां। उन्होंने धकमी देते हुए कहा कि आप को जहां शिकायत करनी हो कर लिजिए।

एक बात जान लिजिए कि कहीं आप चले जाएंगे घूम कर हमारे पास ही आएंगे और जो भी शिकात पत्र आप कहीं देगें उसका जबाब भी मेरे ही कलम से ही दिया जाएगा। आप कुछ नहीं कर पाएंगे।

इस बात से आहत होकर पांडे ने कई जगहों पर शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में जब गांव के सेक्रेटरी अरुण सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।

Exit mobile version