फर्जी ढंग से नियुक्त कस्तूरबा गांधी की शिक्षिका बर्खास्त, मुकदमा दर्ज
महराजगज सदर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका कल्पना नीरज को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है । साथ ही उनके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया है ।
उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर की स्थाई शिक्षक कल्पना नीरज कला वर्ग से स्नातक हैं लेकिन उन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर विज्ञान वर्ग में अपनी नियुक्ति कराई थी ।
एसटीएफ की जांच में मामला उजागर हुआ कि गोरखपुर की रहने वाली कल्पना नीरज की फर्जी नियुक्ति फर्जी है । जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए जगदीश शुक्ल ने स्थाई शिक्षक टीचर कल्पना नीरज को बर्खास्त कर दिया । बीएसए के निर्देश पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रुद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर दिया । कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर की स्थाई शिक्षक कल्पना नीरज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है । जांच शुरू कर दी गई है ।