फर्जी फर्मे, GST व आयकर पंजीकरण कराकर कर रही हैं माल की सप्लाई

357

महराजगंज। आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज ने 14 अगस्त 2020 को एक लेटर जारी कर जिले के सभी खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया था कि महराजगज में सभी फर्म का जीएसटी नंबर, आयकर पंजीकरण एवं आधार आदि का सत्यापन कराया जाय।

Advertisement

यह भी जांच करा लिया जाय कि कौन फर्म अस्तित्व में नहीं है। वही आदेश में यह भी कहा गया कि इसका भी सत्यापन करा लिया जाए जो फार्म मनरेगा गाइडलाइन व वित्त विभाग के निर्देश के अनुसार काम नही कर रहे हो उनको तत्काल मनरेगा वेबसाइट से हटाकर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाय।

जिले में कुछ ऐसे भी फार्म हैं जो बिना किसी अस्तित्व के केवल जीएसटी नंबर अलाट करा कर पेमेंट लेने का काम कर रहे हैं उसे तुरंत ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए ।

जिसके आदेश के क्रम में परतावल ब्लॉक में जेई आर एस अरशद अली सिद्दीकी, एपीओ दिलीप कुमार गौतम एडीओ आईएसबी गिरजेश प्रसाद ने फार्मो का मौके पर जा पर जाकर सत्यापन किया।

एपीओ दिलीप कुमार गौतम ने बताया कि सप्लाई देने वाले कुल 26 फर्मों का मौके पर जा कर सत्यापन किया गया है जो कार्यरत हैं। और उनके सभी कागजात वैध मिले। और यह भी बताया कि अभी कुछ फर्मों का सत्यापन होना अभी बाकी है।

वही एक माह से ज्यादा हो गया आज आज भी कुछ फर्मो का सत्यापन होना बाकी है। जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज पवन अग्रवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी सत्यापन कराया जा रहा है। जांच में मिले फर्जी फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।