Home उत्तर प्रदेश सांसद-विधायक के लड़ाई की वजह बने अभियंता केके सिंह आखिरकार हुआ ट्रांसफर

सांसद-विधायक के लड़ाई की वजह बने अभियंता केके सिंह आखिरकार हुआ ट्रांसफर

गोरखपुर। गोरखपुर बीते कुछ दिनों से सांसद रवि किशन और विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के लड़ाई की वजह रहे अभियंता केके सिंह का आज आखिरकार ट्रांसफर हो ही गया। उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इसी अभियंता के के सिंह को लेकर सांसद और विधायक के बीच छिड़ी थी जंग। इस पूरे प्रकरण पर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा नहीं रुकेगा विकास, ये मेरी निजी लड़ाई नहीं थी ।

Exit mobile version