Home गोरखपुर चौरी चौरा में हाथी हुआ पागल, गांव वालों ने दहशत में बिताई...

चौरी चौरा में हाथी हुआ पागल, गांव वालों ने दहशत में बिताई रात

गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के आमकोल गांव में एक बेकाबू हाथी ने 12 घंटे तक आतंक मचाए रखा।चौरीचौरा क्षेत्र के आमकोल में शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया। यह खबर गांव में फैली तो पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए। हाथी रात भर इधर-उधर दौड़ता रहा।

रात में बिजली नहीं थी। मूसलधार बारिश हो रही थी। सम्‍भवत: इसी वजह से वह कहीं दूर नहीं गया। गांव के नरेंद्र ओझा उर्फ दाढ़ी बाबा और अन्य लोगों ने डॉयल 112 और थाने पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी।

पीआरवी और थाने की पुलिस पहुंची लेकिन कोई फायदा नही हुआ। गांव में लोगों ने रात भर अपने-अपने घरों पर पहरा दिया। कुछ ग्रामीण टॉर्च और सर्च लाइट लेकर हाथी पर दूर से नज़र रखे रहे। हाथी के बेकाबू होने की सूचना पर गागड़ा, तिलौली, बरईपार, बसडीला, सरैया सहित कई गांव में दहशत फैल गई।

सुबह गांव के पास स्थित काली मंदिर से कुछ दूरी पर हाथी की जंजीर एक पेड़ में फंस गई। महावत ने तत्‍काल इसका फायदा उठाया। हाथी के पैर को पेड़ से बांध दिया। गांववाले पैर को मोटे रस्से से बांधने लगे। हाथी पर किसी तरह काबू पाया जा सका।

इससे आमकोल और आसपास के गांवों के लोगों राहत की सांस ली। यह हाथी गोरखपुर के दरगहिया नंदानगर के भरथ यादव का बताया जाता है। भरथ यादव ने आमकोल गांव में जमीन खरीद करकर फॉर्म बनाया है। हाथी वहीं पर बंधा था। रात में अचानक जंजीर तोड़कर चिंघाड़ते हुए भागने लगा था।

Exit mobile version