प्राथमिक विद्यालय सुअरहा में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से स्कूल में भरा पानी

385

बस्ती। बस्ती जनपद के वि.ख.कुदरहा के प्रा.वि.सुआरहा मे भरा बरसात का पानी,जल निकासी की नही है कोई व्यवस्था।। प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया की जलनिकासी के लिए प्रधान से लेकर अधिकारियों तक बताया गया लेकिन जलनिकासी की नही की गयी अभी तक कोई व्यवस्था।

Advertisement

प्रधानाध्यापक ने बताया की अभी तो कोविड-19 को लेकर स्कूल मे नही आते बच्चे,लेकिन टीचरों को पानी मे घुसकर आना जाने मे होती है काफी दिक्कतें।

जल भराव के कारण स्कूल में आते दिन सांप विचछु निकलते रहते हैं। जिससे कि स्टाफ में भय का माहौल बना रहता हैऔर जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है।

जलजमाव होने से संक्रमण की बिमारियाँ का फैलने का है डर तब भी जिम्मेदार है क्यों मौन।आखिर यैसे मे कैसे रोका जायेगा संक्रमण की बिमारियों को फैलने से,जब जिम्मेदार ही बने मूक दर्शक।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय