बस्ती में आयुष्मान योजना के नाम पर गरीबों के खाते हुए खाली!

435

बस्ती। सरकारी योजना के नाम पर गौर थानाक्षेत्र के सैकड़ों किसानों के चोरी व धोखाधड़ी रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक कदम आधार कार्ड का भी है। केंद्र सरकार ने आधार को सबसे सुरक्षित बताते हुए हर योजना के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने डॉटा लीक होने का संदेह जताते हुए आधार की अनिवार्यता का समाप्त कर दिया था।

Advertisement

बावजूद इसके आधार की अनिवार्यता आज भी बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि जिसका बैंक खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं हो सका है बैंक ऐसे खातों के संचालन प्रक्रिया पर रोक लगा दिया है। जबकि अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिससे यह साफ हो चुका है कि आपका आधार सुरक्षित नहीं है।

ऐसा ही ताजातरीन मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के गौर थानाक्षेत्र से आया है। जहां जालसाजों ने आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड लिंक कराकर लगभग सैकड़ों लोगों के बैंक खातों से करोड़ों रुपए उड़ा दिए हैं।

जालसाजों का रैकेट इतना सक्रिय हो गया है कि वह अब लोगों के बैंक खातों से भी पैसा उड़ा ले रही हैं। इस तरह के धोखाधड़ी के अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके है। आयुष्मान योजना में नाम दर्ज कराने के नाम पर कुछ लोगों ने गौर थानाक्षेत्र के कई गांवों के लोगों का फार्म भरवाया और इसमें आधार लिंक कराने के नाम पर अंगूठा भी लिया गया।

ठगी के शिकार हुए लोगों का कहना है कि फार्म में तीन जगह अंगूठा लिया गया। इसके कुछ समय बाद लोगों के एकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। कई ऐसे भी है जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके खाते से किसी ने पैसा उड़ा दिया है। ऐसे में जालसाजी के शिकार हुए लोगों की संख्या अभी काफी बढ़ सकती है।

लोग जब तक इस बात को समझ पाते तब तक लगभग सैकड़ों लोगों के एकाउंट करोड़ों रुपए साफ हो चुके थे। लगभग ये सभी खाते ग्रामीण बैंक गौर के हैं। इस संदर्भ में जब ग्रामीण बैंक मैनजर से बात की गई तो उन्होंने बैंक खातों से पैसे निकाले जाने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि हमारे पास दर्जनों की संख्या में ऐसी शिकायतें मिली है।