डिजिटल स्कैन ऐप करें डाउनलोड और अपने सभी दस्तावेजों को रखें ऑनलाइन सुरक्षित
गोरखपुर। आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित यह ऍप डाक्यूमेंट्स, फोटो और पेपर का लाइव स्कैन एवं गैलरी से फाइल को इंपोर्ट करके स्कैनिंग की सुविधा प्रदान करता है । यह आपकी फ़ाइलों को फ़ोल्डर में व्यवस्थित करना, दस्तावेज़ साझा करना, पीडीएफ बनाना, फ़ोल्डर्स का प्रबंधन करना आदि को आसान बनाता है।
डिजिटल स्कैन भारत का सबसे अच्छा वैकल्पिक ऐप है जो चीन के Camscanner aur अमेरिका के adobe scan को कड़ी टक्कर देगा।
डिजिटल स्कैन का निर्माण गौरव सिंह ने किया है जो बतौर रिसर्च इंजीनियर IIT Kanpur और IIT Mandi, KPMG जैसे उच्च स्तरीय संस्थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं। गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी आत्मनिर्भर भारत से प्रेरणा लिया और भारत में ही उच्च कोटि के सॉफ्टवेयर और एप्प्स का निर्माण करने को संकल्पित हैं।
गौरव सिंह का मानना है की चीनी कैमस्कैनर और एडोबी स्कैनर को डिजिटल स्कैन कड़ी टक्कर देगा क्योकि यह पूरी तरह से उन फीचर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमे यूजर्स डाटा पूरी तरह से सिक्योर है | गौरव सिंह का कहना है की भारत में ही कई कंपनियां इमेज क्रॉपर, ऑटो एज डिटेक्शन, इमेज फ़िल्टर आदि थर्ड पार्टी ओपेन सोर्स लाइब्रेरी का प्रयोग करके अपना स्कैनर एप्प लॉन्च चुकी हैं परन्तु डिजिटल स्कैन के सारे फीचर्स उन्होंने ही डेवेलप किया है।