गोरखपुर। इन दिनों भाजपा गोरखपुर में घमासान मचा हुआ है जहां PWD के एक सहायक अभियंता को हटाए जाने को लेकर सदर सांसद रवि किशन और विधायक राधा मोहन अग्रवाल में ठनी हुई है।
Advertisement
गोरखपुर में पीडब्ल्यूडी के अभियंता के खिलाफ नगर विधायक डाक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा कार्रवाई कराए जाने के बाद घमासान मच गया जिसमें अब बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान भी कूद गए हैं।
सदर सांसद रवि किशन समेत चार विधायकों के पीडब्ल्यूडी के अभियंता के पक्ष में आने के बाद अब कमलेश पासवान ने खुलकर विधायक राधामोहन का समर्थन किया है।
सांसद कमलेश पासवान ने अपनेे फेसबुुुक पेज पर लिखा- “डा. राधा मोहन अग्रवाल जी (नगर विधायक गोरखपुर) भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ा हूं। और हम सब जानते हैं कि हामरे क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य हो रहे हैंं उसकी गुणवत्ता क्या है ??”
सांसद की इस टिप्पणी विधायक डाक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा- “माननीय सांसद जी, आपका आभारी हूं कि आपने मेरा मनोबल बढ़ाया।”
पूरा मामला- देवरिया फोरलेन के उत्तर में सिघंडिया से वसुंधरा कॉलोनी व प्रज्ञा विहार होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज तक हुए जल-जमाव के लिए नगर विधायक ने सहायक अभियंता को दोषी ठहराया था।
उनका कहना था सड़क ऊंची बना देने से यह दिक्कत आई है। सड़क निर्माण से पहले जल-जमाव न होने का इंतजाम करना चाहिए था।
वहीं इस मामले पर सांसद रवि किशन का कहना है कि सड़क को ऊंचा किया जाना जरूरी था। ऐसा न करने से मार्ग पर जल-जमाव की समस्या बनी रहती और आवागमन बाधित होने और दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी रहता।
सांसद का यह भी कहना है कि वहां एक नाले का निर्माण हो रहा है। नाला बन जाने के बाद काॅलोनियों में जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
आपको बता दें इस मामले में सांसद रवि किशन के समर्थन में चार विधायक पहले ही मैदान में खड़े हैं लेकिन अब सांसद कमलेश पासवान के कूद पड़ने से मामला और गंभीर होता जा रहा है।
मामले में अन्य चार विधायकों का पक्ष- मेरी नजर में सहायक अभियंता केके ङ्क्षसह कर्मठ और लगनशील अभियंता हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराया जा रहा कार्य गुणवत्तापूर्ण है। मेरे क्षेत्र को अभी उनके अनुभव की जरूरत है। इसलिए फिलहाल उन्हें न हटाया जाए वरना कार्य प्रभावित होगा। – शीतल पांडेय, विधायक, सहजनवां
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता केके सिंह की देखरेख में मेरे विधानसभा क्षेत्र के कई मार्गों का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में मध्य में ही उन्हें हटा दिए जाने से कार्य प्रभावित होने की आशंका है। फिलहाल उन्हें हटाना उचित प्रतीत नहीं होता है। उन्हें यहां बने रहने दिया जाना चाहिए। – फतेह बहादुर सिंह, विधायक कैम्पियरगंज
मेरे क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण मार्गों के कार्य सहायक अभियंता केके ङ्क्षसह द्वारा ही संपादित कराए जा रहे हैं। वह निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पन्न करा रहे हैं। उनके कहीं और भेजे जाने से कार्य में विलंब होने की आशंका बढ़ जाएगी। – महेंद्र पाल सिंह, विधायक, पिपराइच
मेरे विधानसभा क्षेत्र में मार्गों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य सहायक अभियंता केके ङ्क्षसह ही संपादित करा रहे हैं। सभी कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ सम्पन्न हो रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत गलत और मनगढंत है। उन्हें गोरखपुर में ही रहने दिया जाए। – विपिन सिंह, विधायक, गोरखपुर ग्रामीण