बजौली गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण करने पहुँचे DM

445

शेषमणि पाण्डेय, महराजगंज। महराजगंज जनपद के परतावाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बजौली में आठ सौ घरों को पानी का कनेक्शन देने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य जारी है। वही 240 लाख रुपए की लागत से बन रहे पानी की टंकी का निरीक्षण करने आये जिलाधिकारी के साथ जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।बताते चलें कि महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बजौली में शासन द्वारा तीन लाख लीटर पानी की टंकी बनना है जिसका अनुमानित लागत 240 लाख रुपए बताया जा रहा है जबकि अनुबंध लागत 117 लाख बताया गया जिसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी महराजगंज डॉ0 उज्जवल कुमार सोमवार को ग्राम पंचायत बजौली पहुंचे और पानी की टंकी का निरीक्षण किया। यह पानी टंकी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत तीन राजस्व ग्राम के लिये बन रही है जिसमे धनहा, बैजौली, बासपार के लगभग आठ सौ घरो को पानी दिया जायेगा।वही बजौली के घनी आबादी के बीच चल रहे वजीउल्लाह के मुर्गी फार्म को हटवाने के लिये डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की जिसपर जिला अधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर हटवाने का आदेश दिया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय बजौली पर चौपाल लगाकर जिलाअधिकारी ने ग्रामीणो का जनसमस्या सुना सड़क बिजली पानी शौचालय आवास पेन्शन आदि विकास काय॔ का भी जायजा लिया।जिलाधिकारी ने मनरेगा के स्थिति की जानकारी ली उसके बाद DM ने कहा कि जिनको मजदूरी नही मिला है वह अपना नाम दर्ज करा दे उनके खाते मे पैसा भेज दिया जायेगा।इस अवसर पर जिलाअधिकारी ने पूछा बजौली गांव मे कितने लोग पेंशन पाते है ग्रामीणो ने बताया 113 लोगो को पेशन मिलता है।इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ पवन अग्रवाल , एसडीएम सदर आरबी सिंह, तहसीलदार मोहम्मद जसीम, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ,खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ,खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल, इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement