22 जनवरी से गोरखपुर से बेंगलुरु तक की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू फिर से होगी शुरू

487

गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए 22 जनवरी से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो जाएगी। फ्लाइट का संचालन करने वाली कंपनी इंडिगो ने गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच नान स्टाप फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है।

Advertisement

गोरखपुर से बंगलुरू के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्‍या 10 हो जाएगी।

30 नवंबर से बंद थी उड़ान
तकनीकी वजह से विमानन कंपनी इंडिगो ने 30 नवंबर 2020 को गोरखपुर से बेंगलुरु की उड़ान बंद कर दिया था।

विमानन कंपनी की ओर से बताया गया कि विमान को मरम्मत के लिए भेजा गया है। बेंगलुरु आने-जाने वाले यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से कोलकाता या हैदराबाद होते हुए आते -जाते हैं। जिसमें समय ज्यादा लगता है।

एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सदर सांसद रवि किशन की पहल दोनों शहर के लिए दोबारा उड़ान शुरू हुई है।

इंडिगो का 180 सीटर विमान रोजाना सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से आधे घंटे बाद बेंगलुरु लौट जाएगा। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।