देवरिया के युवक का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, 4 लोग हिरासत में

331

गोरखपुर। देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Advertisement

यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक युवक के अपहरण हो गया है।

अपहरणकर्ताओं ने युवक को घर से बुला कर उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और गोरखपुर की तरफ निकले।

रुद्रपुर व गोरखपुर की पुलिस ने गुरुवार की सुबह चार बजे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाकर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गोविंदपुर गांव के श्रीकिशुन यादव का बेटा प्रदीप यादव (19) गोरखपुर में एक व्यक्ति के यहां रहकर दूध पैकिंग कर घर-घर पहुंचाने का कार्य करता है।

वह बुधवार की दोपहर घर पहुंचा। रात कभी करीब 10 बजे प्रदीप यादव के मोबाइल पर एक फोन आया।