रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले देवरिया के युवक का फाइनल टेस्ट निगेटिव

620

देवरिया के अबूबकरनगर में रविवार को एक करोना संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। उसकी रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। कमिश्नर के निर्देश पर आनन-फानन में देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसके सैम्पल की जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई।

Advertisement

इसकी पुष्टि सीएमएस डॉ छोटेलाल ने की। इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट सामान्य मिलने के बाद अबूबकर नगर की घेराबंदी भी हटा ली गई है।

शहर के अबूबकर नगर के रहने वाले इश्तियाक (38) पुत्र इलियास का मकान मछरीहट्टा के पास है। मार्च महीने में मोहल्ले की जामा मस्जिद में वाराणसी से कुछ जमाती आए थे। इश्तियाक उनके संपर्क में रहे। इन जमातियों में से एक 14 अप्रैल को वाराणसी में पॉजिटिव पाया गया है।

इसकी सूचना जिला प्रशासन को वहां से मिली। इसके बाद आनन-फानन में जमातियों के संपर्क में रहे लोगों की जांच शुरू कर दी गई। सलेमपुर क्षेत्र के बालेपुर, बिगहीं के साथ ही देवरिया के अबबूकरनगर से कुल 55 लोगों को जिला अस्पताल ले जाकर ब्लड का रैपिड टेस्ट किया गया। जिसमें इश्तियाक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए सैम्पल लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर मेडिकल कॉलेज रात में करीब ढाई बजे सैम्पल की जांच की गई जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई।

देर रात ही मेल भेज कर जिले के अफसरों को इससे अवगत करा दिया गया, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। अभी तक देवरिया में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।