देवरिया: जुमे में लॉकडाउन का पालन कराने गयी पुलिस पर हमला, तलवार लेकर दौड़ाया

655

रामपुर कारखाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित मस्जिद में जुटे नमाजी पुलिस को देखकर पथराव करने लगे। यही नहीं, बाहर निकलकर उन्होंने समर्थकों के साथ तलवार और धारदार हथियार लेकर पुलिस को दौड़ा लिया, लेकिन सिपाही भी पीछे नहीं हटे।

Advertisement

उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मोर्चा संभाले रखा। कुछ देर में ही फोर्स के साथ एसडीएम सदर और सीओ भी पहुंच गए। बाद में माफीनामा लिखवाकर सभी को छोड़ दिया गया। हालांकि इस मामले में 18 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बसंतपुर गांव स्थित बड़ी मस्जिद में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के लिए नमाजियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी बरवां पिकेट पर तैनात सिपाहियों को दे दी।

कुछ ही देर में एसआई अखिलेश कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे पर उन्हें देखते ही नमाजी आक्रामक हो गए। पुलिस और उनके बीच बहस होने लगी। इतने में गांव के कुछ लोग लामबंद होकर पुलिस पर पथराव करने लगे। उन्होंने तलवार और बरछे के साथ दौड़ा लिया, लेकिन पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मोर्चा संभाला।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। थोड़ी देर में एसओ तरकुलवा और एसओ बघौचघाट भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मस्जिद को घेर लिया।

ऐसे में अंदर छिपे नमाजी और मौलाना पीछे का जंगला तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर अंदर मौजूद 19 नमाजियों को निकाला।

कुछ समय बाद पहुंचे सदर एसडीएम दिनेश मिश्र और सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। पकड़े गए 19 नमाजियों से माफीनामा लिखवाकर पुलिस ने छोड़ दिया।
सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय का कहना है कि मनाही के बावजूद मस्जिद में करीब 70 लोग जुटे थे। सूचना मिलने पर जब पिकेट पुलिस ने उन्हें मना किया तो गली के युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।