Home गोरखपुर डीडीयू यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म भरने का दिया एक और मौका

डीडीयू यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म भरने का दिया एक और मौका

गोरखपुर। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है। अब 11 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में प्रवेश समिति की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रवेश समिति की इस बैठक में कोविड-19 की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए स्नातक व परास्नातक के सभी विषयों के आवेदन करने की तिथि को 11 अक्टूबर तक बढ़ने का निर्णय लिया गया है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) को 12-13 अक्टूबर को विश्विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा 14 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी जिसकी विस्तृत समय सारणी जल्द ही प्रसारित की जाएगी।

प्रवेश समिति की बैठक में सम्बंधित महाविद्यालयों (एफिलिएटिड कॉलेजेस) को भी अपना प्रवेश संबंधित डाटा अपलोड करने को कहा गया।

इस बैठक में प्रोफेसर राजवंत राव, प्रोफेसर नंदिता सिंह, प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, प्रोफेसर एस एन तिवारी, प्रोफेसर एन पी भोक्ता, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रोफेसर ए के गुप्ता, प्रोफेसर संदीप कुमार दीक्षित, सहित परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ ओम प्रकाश तथा सहायक मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ रुचिका सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ ओम प्रकाश ने आभार ज्ञापन व्यक्त किया।

Exit mobile version