गोरखपुर ।रोज की भांति गुलजार रहने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी वही पूरे कैंपस में बूटो की खनक गूंजती रही।
किसी भी असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी विश्वविद्यालय गेट पर खुद पुलिस अधीक्षक शहर विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे कल लाठीचार्ज की घटना के बाद शाम को विश्वविद्यालय कार्यसमिति ने बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से चुनाव रद्द करने के साथ अगले 2 दिनों तक विश्वविद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया।
छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए विश्वविद्यालय में उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई थी पूरे दिन पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रही हालांकि शाम होते होते किसी तरह भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली।