बीए प्रवेश संयोजक प्रो हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बी ए में आज कुल 389 प्रवेश हुए। कल से आज तक कुल 751 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया । भूगोल तथा राजनीति विज्ञान की सभी सीटों पर प्रवेश पूरा हो गया।
डीन कामर्स प्रो गोपीनाथ ने बताया कि सामान्य संवर्ग की सभी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो गया,सैनिक कोटे की बची एक सीट पर प्रवेश 13/7/18 को प्रातः 10बजे होगा।
अन्य पिछड़ा संवर्ग एवम् अनुसूची जाति/ अनुसूचित जनजाति का प्रवेश 13/7/18 को होगा।