Gorakhpur University में राष्ट्रगौरव के विशेष परीक्षा की तिथि बदली, अब 24 अप्रैल को होगी

387

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक अंतिम वर्ष में विगत वर्षों के राष्ट्रगौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार अध्ययन प्रश्नपत्र में अनुर्तीण अभ्यर्थियों के लिए 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा की तिथि को संशोधित कर दिया गया है।

Advertisement

अब, यह परीक्षा 24 अप्रैल को सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के साथ ही अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी।

विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरने के साथ ही नेट बैंकिंग के माध्यम से इंडियन बैंक की विश्वविद्यालय शाखा में शुल्क जमा कराया जा सकता है।

संपूरित परीक्षाफार्म (हार्डकॉपी), एमआईएस शुल्क रसीद एवं नॉमिनल रोल की दो प्रतियों के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है।

विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा तिथि को संशोधित करते हुए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल कर दिया है।

विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाफार्म स्वयं भरना होगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के अर्ह छात्रों की परीक्षा के लिए परीक्षाफार्म महाविद्यालयों के लॉगिन पासवर्ड द्वारा किया जाएगा।