2500 से 3000 प्रवासियों के लिए डेली भोजन किट तैयार किया जा रहा है-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा
बस्ती। बस्ती के ज्वाइंट मेजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कोरोना काल में प्राणघातक संक्रमण बीमारी का तेजी से विस्तार होते देख अन्य प्रदेशों में रह रहे प्रवासी कामगार अपने वतन अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं पलायन कर रहे समस्त प्रवासी को किसी प्रकार से कोई असुविधा ना हो जो श्रमिक 3 से 4 दिन से भूखे हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था के साथ रुक कर आराम करने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई है।
बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तेद दिखाई पड़ रही है गोंडा बस्ती के बॉर्डर पर घघौवा पुलिस चौकी के पास 09 मई से लेकर आज 11 मई तक मेडिकल टीम के साथ भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है। लगातार बाहर से आ रहे प्रवासियों का थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है तथा उनका नाम पता लिखकर उन्हें उनके वतन के लिए भेजा जा रहा है भेजने से पहले बॉर्डर पर पहुंचे हुए प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा थर्मल स्कैनिंग के साथ भोजन पानी चाय की व्यवस्था की गई है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए हमारा जिला प्रशासन पूरी तरीके से भोजन की व्यवस्था को लेकर कम्युनिटी किचन के माध्यम लगभग 2500 से 3000 से अधिक भोजन किट प्रवासियों के लिए तैयार किया जा रहा है साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि यह सब सारी सुविधाएं आगे भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी।