परतावल। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना के छपिया चौराहे से 100 कदम आगे मारुति कार की ठोकर से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
Advertisement
मिली खबर के अनुसार ग्राम पंचायत बसवार निवासी अतवारु पुत्र गिरधारी उम्र 60 वर्ष साइकिल से किसी कार्य से महराजगंज की तरफ जा रहे थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि चार पहिया वाहन भी रोड किनारे पलट गया वही अतवारु की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई नथुनी यादव और चौकी इंचार्ज रामचरण शव को परतावल पुलिस चौकी पर ले आये और उसे अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसकी खबर की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी रोते बिलखते हुए परतावल चौकी पर पहुंच गये वहीं सूचना पाकर मौके पर उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और हाल जाना तथा दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।
इस संबंध में श्यामदेउरवा इस्पेक्टर विजय राज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।