सृजन वेलफेयर सोसाइटी लगातार कर रही जरूरतमंदों की मदद, सभी को भोजन देने की कोशिश जारी
सृजन वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जो लोग आइसोलेशन में रह रहे है या हॉस्पिटल व स्टेशन के बाहर रात गुजारने वाले ऐसे लोगों को भोजन मुहैया कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन पिछले 10 दिनों से लगातार कर रही है.
आपको बता दें कि वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना में ऐसे तमाम लोग हैं जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं बाहर की चीजें उनके लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं घर में आइसोलेट होने की वजह से उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संस्था के डायरेक्टर आकृति पांडेय ने बताया कि हमारी संस्था ने ऐसे लोगों की मदद के लिए काम कर रही है हम सुबह से लेकर शाम तक हमारे द्वारा जारी किए गए नंबर पर जो कल आती है हम उनका खाना तैयार करा कर उनके घर तक या हॉस्पिटल में जहां वो एडमिट है या उन बेसहारा लोगों को जो रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के बाहर रात गुजार रहे हैं काम ना मिलने की वजह से भोजन का प्रबंध नहीं हो पा रहा है.