सोमवार से फिर शुरू होगी डीडीयू यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग, जानिए कहां तक पहुंचा कट ऑफ

579

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए दूसरे दिन की काउंसिलिंग सोमवार से प्रारंभ होगी।

Advertisement

बीए, बीएससी मैथ, बीएससी मैथ और बीकॉम के अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कट ऑफ के मुताबिक काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ओर से प्रवेश परीक्षाओं के समापन से पूर्व ही स्नातक के चार विषयों का परिणाम घोषित किया गया है।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हुई, मगर सरकार की ओर से दो दिन भारी बारिश के चलते विश्वविद्यालय को बंद रखने के निर्देश के चलते 17-18 सितंबर के काउंसिलिंग कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

अब दोबारा काउंसिलिंग सोमवार से दीक्षा भवन में शुरू होगी। पहले दिन की काउंसिलिंग में कुल 391 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया है।

बीए में 235 अभ्यर्थियों, बीएससी मैथ में 54 और बीएससी बॉयो में 20 और बीकॉम में 82 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश लिया है।