गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए दूसरे दिन की काउंसिलिंग सोमवार से प्रारंभ होगी।
Advertisement
बीए, बीएससी मैथ, बीएससी मैथ और बीकॉम के अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कट ऑफ के मुताबिक काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ओर से प्रवेश परीक्षाओं के समापन से पूर्व ही स्नातक के चार विषयों का परिणाम घोषित किया गया है।
काउंसिलिंग की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हुई, मगर सरकार की ओर से दो दिन भारी बारिश के चलते विश्वविद्यालय को बंद रखने के निर्देश के चलते 17-18 सितंबर के काउंसिलिंग कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
अब दोबारा काउंसिलिंग सोमवार से दीक्षा भवन में शुरू होगी। पहले दिन की काउंसिलिंग में कुल 391 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया है।
बीए में 235 अभ्यर्थियों, बीएससी मैथ में 54 और बीएससी बॉयो में 20 और बीकॉम में 82 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश लिया है।
स्नातक के द्वितीय और तृतीय वर्ष में पंजीकरण शुरू
विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य कोर्स के द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के पंजीकरण की शुरूआत हो चुकी है।
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि हॉस्टल आवंटन का कार्य भी इस वर्ष ऑनलाइन फार्म के माध्यम से होना है। ऐसे में पंजीकरण करा लेने वाले विद्यार्थियों को ही हॉस्टल आंवटन का फार्म भरने का मौका मिल सकेगा।
कट ऑफ
बीए- 20/09/2021(10-01 बजे) सभी संवर्ग, 154-112 अंक, रैंक 198 तक
बीए- 20/09/2021(01-04 बजे) सभी संवर्ग, 111-104 अंक, रैंक 440 तक
बीएससी मैथ- 20 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनारक्षित वर्ग एवं कर्मचारी पाल्यः 90 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी।
बीएससी बॉयो- 20 सितंबर, (11-2 बजे तक)अनारक्षित वर्ग एवं कर्मचारी पाल्यः 106 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी।
बीकॉम – 20 सितंबर, (11-2 बजे तक) सभी संवर्ग, 124 अंक तक