गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। 15 दिन पहले जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या 10 से कम रहती थी वही अब 300 के लगभग मरीज प्रतिदिन मिलने लगे हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
हालांकि गोरखपुर में अभी तक किसी भी तरह के कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए हैं लेकिन जिस तरह से मरीज मिल रहे हैं उससे यहां भी कड़े प्रतिबंध लगाए जाने लगभग तय है।
हालांकि सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने पर भी प्रशासन द्वारा रोक है।
आज गोरखपुर के कई चौराहों पर नगर निगम की टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जहां मास्क ना पहनने पर लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है।
जिला प्रशासन ने मीटिंग के बाद 2 दिन का समय लिया है और कहा है कि 2 दिन के बाद परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। यानी सोमवार से कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं अगर बात करें दूसरे राज्यों की तो कई राज्यों में वीकएंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है 12 से अधिक राज्यों में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।