महराजगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में बीते दिनों कोरोना के दो संक्रमित मिलने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । और अब सारी स्वास्थ्य सेवाएं सीएचसी मंसूरगंज से संचालित होगी।
आपको बता दें कि बीते 5 जुलाई को पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद पनियरा पीएचसी पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कम्प मच हुआ था। जिसको लेकर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर एसीएमओ डॉक्टर आई ए अंसारी ने बताया कि बन्द के दौरान प्रसव, मेडिकोलीगल सहित अन्य संचालित सारी सेवाएं सीएचसी मंसूरगंज से संचालित की जाएगी।