बौद्ध भिक्षुओं को देख कर फैला कोरोना का खौफ़, जांच सर्टिफिकेट देख कर मिली राहत

533

कुशीनगर। कोरोनावायरस को लेकर मचे शोर के बीच बृहस्पतिवार को खड्डा क्षेत्र में थाईलैंड के बौद्ध पर्यटकों का पैदल जत्था देख खलबली मच गई।

Advertisement

खड्डा पुलिस ने पर्यटकों को जांच के लिए रोका तो पर्यटकों ने सोनौली बार्डर पर की गई जांच का सर्टिफिकेट दिखाया। पर्यटकों ने कोरोना फ्री का सर्टिफिकेट दिखाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ‘अतिथि देवो भव:’ का परिचय देते हुए पानी पिलाया और सम्मान सहित विदा किया।
थाईलैंड के 101 बौद्ध भिक्षुओं का दल पैदल चलकर लुम्बिनी गया था। बृहस्पतिवार को सिसवा-खड्डा मार्ग से यह जत्था खड्डा क्षेत्र में पहुंचा तो कोरोना फैलने की आशंका से लोग सहम गए। खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने पुलिस को जानकारी दी।

कस्बे के शिवाजी चौक पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बातचीत की तब पता लगा कि थाईलैंड से चलकर यह जत्था कुशीनगर पहुंचा था और वहां से लुम्बिनी (नेपाल) गया था।