कोरोना वैक्सीन: गोरखपुर में तैयारियां पूरी, 16 जनवरी से 6 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका

360

गोरखपुर। कोविड टीकाकरण की 16 जनवरी से शुरुआत होने जा रही है, जो कि यह इशारा करती है कि अब हम समस्या से निकलकर समाधान की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी कोविड समुचित सतर्कता का व्यवहार जारी रखना होगा।

Advertisement

यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने गुरूवार को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण एवं कोरोना अनुकूल व्यवहार विषयक स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान कही।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों को 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण के संबंध में जिले में की गयीं तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और टीके से संबंधित पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।

कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ और यूएनडीपी के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया और तकनीकी सहयोग किया।

इस अवसर पर डॉ. पांडेय ने कहा कि 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे टीकाकरण की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कर ली है और दो बार पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) कर हर कमी को दूर किया जा चुका है।

पहले चरण में जिले के 27000 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे डोज के लगभग 15 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी।