कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना, 1 दिन में 49 हज़ार से भी अधिक कोरोना मामले सामने आए
भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 49 हजार 310 नए केस सामने आए हैं, वहीं 740 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 पर पहुंच गई है।
देश में कोरोना के कारण अब तक 30,601 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें 4 राज्यों (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक) में ही 21 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के 4 लाख 40 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि 8.17 लाख लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इस बीच इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत के साथ कोरोनावायरस के खिलाफ सहयोग के लिए मदद मुहैया कराएगा।