आज रिलीज़ होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म, जानिए कहां देख सकते हैं आप

466
Advertisement

मुम्बई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को आज शुक्रवार को शाम 7:30 बजे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इससे पहले सभी ओटीटी वेब सीरीज और फिल्में आधी रात को रिलीज होती रही हैं।

Advertisement

भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शकों के देखने के लिए भी इस फिल्म को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसकी जानकारी दी।

फिल्मकार का कहना है कि ‘दिल बेचारा’ कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में दर्शकों को अपने परिवारों व प्रियजनों को साथ एक आनंददायक पल बिताने का अवसर देगा, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि वे सिनेमाघरों में जाकर करते हैं।

Advertisement

मुकेश ने कहा, “भारतीय समयानुसार हम शुक्रवार को शाम के 7:30 बजे ‘दिल बेचारा’ के साथ लाइव आने जा रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी लोग इसे इसी समय पर देख सकते हैं।

हम समय की घोषणा पहले ही कर दे रहे हैं ताकि लोग बाहर अपने कामों को निपटा सकें और फिल्म को देखने का प्लान बना सकें।

फिल्मकार आगे कहते हैं, आमतौर पर ओटीटी पर फिल्म देखना एक व्यक्तिगत मसला है और फिल्में आधी रात को रिलीज की जाती है, लेकिन यह पहली बार है जब हम चाहते हैं कि लोग साथ में मिलकर अपने घरों में इस फिल्म को देखें।

Advertisement

‘दिल बेचारा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फैसला लिया है कि इसे लोगों के देखने के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और ऐसा दिवंगत अभिनेता सुशांत को सम्मान देने की खातिर किया जा रहा है।

अगर आप भी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‛दिल बेचारा’ आज ही देखना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस से डिजनी प्लस हॉटस्टार ऍप्लिकेशन डाउनलोड कर इस फिल्म को देख सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ सकती है।

Advertisement

Advertisement