तेज़ी से यूपी में फैल रहा कोरोना संक्रमण, 64 जिले कोरोना के चपेट में
लखनऊ। यूपी में कोविड 19 यानी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल शाम तक प्रदेश में 139 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए।
Advertisement
पूरे राज्य में अबतक कोराना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल कोविड 19 के मरीजों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है।
कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। आगरा अब तक का सबसे प्रभावित जिला है यूपी के लभगभ हर 5 में से एक मरीज आगरा का है