Home न्यूज़ पूरे उत्तरप्रदेश में फैला कोरोना संक्रमण, सभी 75 जिले चपेट में

पूरे उत्तरप्रदेश में फैला कोरोना संक्रमण, सभी 75 जिले चपेट में

लखनऊ। यूपी के सभी 75 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आखिरी बचे जिले चंदौली मे भी बुधवार को एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। प्रदेश में बुधवार को 116 नए कोरोना संक्रमित मिले और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अब तक के महत्वपूर्ण आंकड़े
  • राज्य में अब तक कुल 3758 मरीज पाए जा चुके हैं।
  • 87 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
  • अभी तक 1965 संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
  • राज्य में अब तक मिले मरीजों में सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष तक के 48.2 फीसद यानी 1783 युवा हैं।
  • 41 से 60 आयु वर्ग के 26.1 प्रतिशत यानी 965 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
  • नवजात शिशु से 20 वर्ष तक के 17.6 फीसद बीमार हैं।
  • सबसे कम 7.9 प्रतिशत बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हैं।
नहीं थम रहा संक्रमण

लखनऊ में कल केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचे गए 1524 नमूनों में से 37 पॉजिटिव मिले हैं इनमें 15 लखनऊ, 10 कन्नौज और कानपुर व फर्रुखाबाद 6-6 संक्रमित लोग शामिल हैं। हालांकि इनकी अंतिम रिपोर्ट सीएमओ ही जारी करेंगे। क्योंकि इनमें कई मरीजों की दोबारा जांच भी करवाई गई है।

लखनऊ के आलमबाग में एक मजदूर कोरोना संक्रमित मिला है। यह बस से दूसरे जिले से लखनऊ पहुचा था। इसके साथ ही गाजियाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। मेरठ में आठ और उन्नाव में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मुरादाबाद में फिर कोरोना विस्फोट

मुरादाबाद में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा और एक ही दिन में आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले। एक मरीज की रिपोर्ट सुबह जबकि अन्य सात की रिपोर्ट दोपहर के बाद मिली। एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को भी चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें से दो रिपिट केस थे। आठ अन्य मरीजों के मिलने से अब मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 133 हो गई है।

हालांकि इसमें से 89 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके है। पांच लोगों की मौत भी अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है।

आगरा सेंट्रल जेल तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण सेंट्रल जेल तक पहुंच गया है। हॉस्पिटल में भर्ती कराए सेंट्रल जेल के बंदी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी, लेकिन कोरोना संक्रमित बंदी के साथ बैरक में रहे दस और बंदियों की रिपोर्ट बुधवार को पॉजीटिव आने के बाद जेल में हड़कंप की स्थिति है। जिन बंदियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उन्हें एक सप्ताह पहले ही विशेष बैरक में क्वारंटीन किया जा चुका है।

यूपी में 17 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉक डाउन, मुख्यमंत्री योगी ने दिए संकेत

Exit mobile version