गोरखपुर में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 112 नए कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा हज़ार पार

985

गोरखपुर। गोरखपुर में कोरोना ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज गोरखपुर में 112 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और इसी के साथ अब आंकड़ा एक हजार पार कर के 1103 पहुँच गया।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 19 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज की मौत आज हुई है

इस तरह जिले में अब तक कुल 1103 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 541 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 539 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

1 मरीज़ – महादेव झारखण्डी
3 मरीज़ – इस्माइलपुर
1 मरीज़- DM आफिस
4 मरीज़ – SDM आफिस
1 मरीज़ – बिछिया
11 मरीज़ – रेलवे हॉस्पिटल
1 मरीज़ – कजाकपुर
10 मरीज़ – हुमांयुपुर
3 मरीज़ – तहसील सदर कार्यालय
1 मरीज़ – पादरी बाजार
4 मरीज़ – बसंतपुर
4 मरीज़ – सूरजकुंड
2 मरीज़ – तुर्कमानपुर
1 मरीज़ – रुस्तमपुर
3 मरीज़- मिर्ज़ापुर
1 मरीज़ – दाऊदपुर
1 मरीज़ – रेलवे गोल्फ कॉलोनी
1 मरीज़ – तरंग क्रोसिंग
3 मरीज़ – छोटे काजीपुर
3 मरीज़ – मियाबाज़ार

2 मरीज़ – तारामण्डल
1 मरीज़ – बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैम्पस

ग्रामीण क्षेत्र

2 मरीज़ – भैंसहीरामदत्त, ब्रम्हपुर
1 मरीज़ – अमदीना, ब्रह्मपुर
1 मरीज़ – साहबगंज कैम्पियरगंज
1 मरीज़ – तहसील कार्यालय कैम्पियरगंज
9 मरीज़ – हाटा बाजार, गगहा
2 मरीज़ – ककरहीं, गोला
1 मरीज़ – मेहरौली, कौड़ीराम
2 मरीज़ – हरफापुर, पिपराईच
1 मरीज़ – पिपराईच कस्बा
1 मरीज़- मालवीय नगर, पिपरौली
2 मरीज़ – पिपरई, पिपरौली
1 मरीज़ – महावीर छपरा
3 मरीज़ – गीडा आफिस
3 मरीज़ – बरहुआ
1 मरीज़ – गीडा सेक्टर 5
2 मरीज़ – उसका पिपरौली
1 मरीज़ – भकरा, पिपरौली
1 मरीज़ – डबरपार, पिपरौली
3 मरीज़ – रानीपुर सहजनवा

2 मरीज़ – जुट मिल के सामने
2 मरीज़ – सहजनवा कस्बा
1 मरीज़ – नौवाबारी, चौरीचौरा
1 मरीज़ – दूहरा उरुवां
7 मरीज़ – अन्य/अज्ञात