कृपया अफवाहों से दूर रहें, कल सारे ऑफिस और बाजार रोस्टर के अनुसार ही खुलेंगे

644

गोरखपुर। गोरखपुर में आज दोपहर से ही उड़ रहे अफवाह पर सूचना विभाग ने विराम लगाया है। दोपहर से ही अफवाह उड़ रहा था कि कल से जो प्रशासन ने दुकान खोलने के रोस्टर तय किये थे उसमें बदलाव किया गया है। इस अफवाह को सूचना विभाग ने गलत बताया है।

Advertisement

सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने मैसेज के जरिये बताया कि कल सारे बाजार ऑफिस रोस्टर के अनुसार खुले रहेंगे कल बंद होने की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।