Home गोरखपुर गोरखपुर में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 128 कोरोना...

गोरखपुर में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 128 कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 50-70 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं लेकिन आज आंकड़ा 100 से पार हो चुका है। जिले में हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 28 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 1797 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 775 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 42 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 980 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं। शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

1 मरीज़ – रामजानकी नगर
4 मरीज़ – शाहपुर
3 मरीज़ – महेवा
1 मरीज़ – बेतियाहाता

6 मरीज़ – रेलवे हॉस्पिटल
1 मरीज़ – तारामण्डल
3 मरीज़ – मियां बाजार
1 मरीज़ – बेनीगंज

2 मरीज़ – जटेपुर
4 मरीज़ – इस्माइलपुर
1 मरीज़ – निजामपुर
3 मरीज़ – शेखपुर

3 मरीज़ – पादरी बाजार
4 मरीज़ – कृष्णा नगर
2 मरीज़ – रोडवेज
2 मरीज़ – घोष कम्पनी

1 मरीज़ – महेवा न्यू कॉलोनी
5 मरीज़ – कलेक्ट्रेट परिसर
1 मरीज़ – तरंग क्रोसिंग
1 मरीज़ – राजघाट

1 मरीज़ – धर्मशाला
1 मरीज़ – चस्का हुसैन
4 मरीज़ – गोरखनाथ
4 मरीज़ – देवरिया बाईपास

1 मरीज़ – मोहद्दीपुर
1 मरीज़ – दिव्यनगर
1 मरीज़ – राजेन्द्र नगर

1 मरीज़ – राप्तीनगर
25 मरीज़ – PTS गोरखपुर
4 मरीज़ – मैत्रिपुरम
1 मरीज़ – अलीनगर

1 मरीज़ – रसूलपुर
2 मरीज़ – सूरजकुंड
1 मरीज़ – नरसिंहपुर

1 मरीज़ – गायत्रीपुरम
1 मरीज़ – शास्त्रीपुरम
2 मरीज़ – बीआरडी मेडिकल कॉलेज

3 मरीज़ – चरगांवा
1 मरीज़ – चित्रगुप्त पुरम
2 मरीज़ – मोहरीपुर
1 मरीज़ – सिधुआपार, बड़गलगंज

1 मरीज़ – सिरसिया, भटहट
1 मरीज़ – जैनपुर, भटहट
1 मरीज़ – गुलहरिया
1 मरीज़ – गोला
1 मरीज़ – विशुनपुर, गोला
1 मरीज़ – बैदौली, कौड़ीराम

1 मरीज़ – मड़ापार
1 मरीज़ – गीडा
8 मरीज़ – अन्य/अज्ञात

Exit mobile version