देवरिया में चपरासी के घर लिखी जा रहीं थीं बोर्ड एग्जाम की कापियां, DM खुद मौके पर पहुंचे

1376

देवरिया। देवरिया जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के दौरान भटनी थाना क्षेत्र के कर्म योगी श्रीपत्ती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घांटी में विज्ञान विषय की कापियां चपरासी के घर में लिखे जाने की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी की। इस दौरान बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहे 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जिलाधिकारी अमित किशोर को किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि कर्मयोगी श्रीपत्ति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटी के चपरासी रामानंद के घर में विज्ञान विषय की कापियां लिखी जा रही हैं ।

इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर रवाना हो गए। सुबह करीब नौ बजे घाटी गांव में पुलिस ने चारों तरफ से चपरासी के घर की घेराबंदी कर ली। उसके बाद बड़ी मुश्किल के बाद चपरासी के घर का दरवाजा खोलवाया।

अंदर 10 लोगों को हाईस्कूल विज्ञान की कॉपी लिखते पकड़ा। कमरे में 2020 बोर्ड परीक्षा की ए और बी कापियां बरामद की गई इसके अलावा वर्ष 2018 की भी बोर्ड की कॉपियां बरामद की गई।