गोरखपुर। गोला तहसील परिसर में डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्सबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुए बढ़े दामों को वापस लेने की माँग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साहिल तिवारी ने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार अनुचित वृद्धि किया है। इससे आम जनमानस सहित किसान मुश्किल से जूझ रहे हैं।
युवा नेता स्वतंत्र त्रिपाठी ने कहा कि केवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले छः सालों में सिर्फ अपना विकास किया है। इस दौरान अखिलेश शुक्ला, राहुल, रोहित, सच्चिदानन्द तिवारी, डॉ विजयानन्द, हरिशंकर गुप्ता, सदानंद पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।